रांची, जुलाई 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के करांजी पुल के पास सड़क पर अचानक कुत्ता आने से मांडर कंदरी मोड़ निवासी बाइक सवार सरफराज हक टकराकर गिर गया। घटना सोमवार को दिन के 11 बजे की है। हादसे में सरफराज और बाइक पर पीछे बैठी उसकी मां अंजुम हक और बहन नजफ हक घायल हो गई। तीनों को सीएचसी बेड़ो पहुंचाया गया, जहां डॉ कुसुमलता और डॉ सुमित्रा कुमारी ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सरफराज को रिम्स रेफर कर दिया। सरफराज ने बताया कि वह अपनी मां और बहन को लेकर लोहरदगा के भंडरा से लेकर अपने घर मांडर आ रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...