रांची, जून 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली गांव स्थित लैंपस में शनिवार को 50 किसानों के बीच अनुदान पर एसएवीए 7301 एनएससी कंपनी के धान बीज का वितरण विधायक प्रतिनिधि प्रो करमा उरांव ने किया। मौके पर बुधराम लोहरा, सारियन बरला, 12 पड़हा राजा विशाल उरांव, उपमुखिया झुबा उरांव, ग्राम प्रधान राम प्रसाद लोहरा, लैंपस के अध्यक्ष चरवा उरांव, सोहन लोहरा, बिंदेश्वर लोहरा, वार्ड सदस्य दिलीप उरांव, गोयंदा उरांव, बुधवा उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...