रांची, नवम्बर 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के जामटोली स्थित लैंपस में शुक्रवार को किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा प्रदत्त गेहूं बीज का वितरण प्रखंड के उप प्रमुख मुदस्सीर हक और विधायक प्रतिनिधि देवनीश तिग्गा ने किया। उप प्रमुख ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जानेवाली योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे। विधायक प्रतिनिधि देवनीश तिग्गा ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर किसानों को आधुनिक खेती की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी महादेव लकड़ा समेत दर्जनों कृषक और लाभुक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...