रांची, मई 24 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डुकू तालाब के पास राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में शुक्रवार की रात चोरों ने स्कूल के कार्यालय का वेंटिलेटर तोड़कर चोरी कर ली। चोरों ने कार्यालय में रखे दो अलमीरा के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करनेवाला टैब और बच्चों के लिए रखे स्टोमन बॉक्स, पेन, पेंसिल समेत अन्य पाठ्य सामग्री पर हाथ साफ कर लिया। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेखा रानी खलखो ने बेड़ो थाना में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात को लगभग साढ़े नौ बजे स्कूल के सामने रहनेवाली महिलाओं ने स्कूल से चार-पांच युवकों को स्कूल की चहारदीवारी फांदकर भागते हुए देखा और मुझे इसकी सूचना दी। वहीं शनिवार की सुबह मैं जब स्कूल पहुंचकर कार्यालय खोली तो वेंटिलेटर टूटा देखा। कार्यालय में रखा अलमीरा खुला था...