रांची, जुलाई 5 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक बेड़ो की एटीएम मशीन पिछले छह माह से बंद पड़ी है। इसमें पैसे नहीं होने के कारण एसबीआई बैंक के स्थानीय खाताधारियों को पैसे की निकासी करने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने एसबीआई के बेड़ो शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन सौंपा है। इसमें ग्रामीणों ने एटीएम को सुचारू रूप से शुरू करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले छह महीनों से एटीएम काम नहीं कर रहा है। एटीएम के लंबे समय तक बंद रहने से स्थानीय निवासियों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...