रांची, जनवरी 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेड़ो रांची ग्रामीण के तत्वावधान में कठरटोली मैदान में बुधवार को खेलो भारत के तहत नगर खेल कुंभ का आयोजन किया गया। इसमें महिला नेट बॉल और पुरुष नेटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई। महिला वर्ग के रोमांचक मुकाबले में वंदना कुमारी की टीम और पुरुष वर्ग के मुकाबले में ओमप्रकाश गोप की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता की शुरुआत करमचंद भगत महाविद्यालय बेड़ो के प्राचार्य प्रो प्रदीप अधिकारी, बर्सर डॉ आशा रानी लकड़ा, अभाविप प्रादेशिक विश्वविद्यालय संयोजक शिवेंद्र सौरभ, नगर मंत्री विक्रम महतो, कॉलेज इकाई के अध्यक्ष सुशांत कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने दीप जलाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्राचार्य प्रो प्रदीप अधिकारी ने कहा कि खेल के ...