रांची, अक्टूबर 9 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। रांची महाधर्म प्रांत के आर्च बिशप विन्सेंट आईंद ने गुरुवार को बेड़ो निवासी पद्मश्री सिमोन उरांव के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की। आर्च बिशप दिघिया जाते समय उनसे मिलने रुके और शॉल और बुके देकर उन्हें सम्मानित किया तथा उनका हालचाल पूछा। ज्ञात हो कि पद्मश्री सिमोन उरांव पिछले तीन-चार साल से लकवा से पीड़ित हैं। आर्च बिशप ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि मानवता और विकास के लिए सिमोन उरांव के उत्कृष्ट कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने मौके पर मौजूद शिक्षाविदों, समाजसेवियों और ग्रामीणों से एकजुट होकर सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने और सामाजिक बुराइयों को दूर करने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी समुदायों को एक साथ मिलकर बेड़ो क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक आम बैठक करनी चाहिए।...