रांची, सितम्बर 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पथ संचलन कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल परिसर से होकर साईं मंदिर रोड देवी मंडप चौक, बाजारटांड़, महावीर चौक, लोहरदगा रोड महादानी मंदिर होते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान पथ संचलन में एबीवीपी के शिवेंद्र सौरभ, अंकित कुमार, रवीन्द्र बड़ाइक, मनीषा कुमारी, रुपाली ठाकुर, नीमा कुमारी और राजेश कुमार ने पुष्प वर्षा की। मौके पर शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के बौद्धिक कर्ता सुका उरांव ने कहा कि आज संघ 100 सालों की यात्रा पूर्ण कर चुका है। उन्होंने कहा कि सेवा समर्पण और राष्ट्रीय निर्माण में संघ ने अपना 100 साल दिया है। वहीं वाणी कुमार राय ने कहा कि पंच परिवर्...