रांची, फरवरी 18 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो और नरकोपी थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों कमल तिर्की, सिकंदर खान और आकाश कच्छप को रिम्स रेफर किया गया है। जबकि दो घायलों का बेड़ो सीएचसी में इलाज किया गया। घटना मंगलवार की सुबह आठ से नौ बजे के बीच की है। पहली घटना नरकोपी थाना क्षेत्र के डुमरी मोड़ के पास सुबह आठ बजे हुई। यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बजरा गांव निवासी सिकंदर खान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी बेड़ो पहुंचाया। दूसरी घटना नरकोपी थाना क्षेत्र के बजरा हाई स्कूल के पास मंगलवार की सुबह नौ बजे हुई। यहां स्कूटी और बाइक सवार युवकों के बीच हुई टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घायलों में बेड़ो थाना क्षेत्र के मुरतो गांव निवासी आकाश कच्...