रांची, अप्रैल 5 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के तुको गांव में शनिवार को अनिता कमल बोर्डिंग स्कूल का उद्घाटन पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर और भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने संयुक्त रूप से किया। पूर्व विधायक गंगोत्री कूजूर ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव आएगा और समाज और देश की तरक्की होगी। सन्नी टोप्पो ने कहा कि गांव स्तर पर बोर्डिंग सीबीएसई स्कूल का संचालन सराहनीय कार्य है। बच्चों को अब इंग्लिश मीडियम से शिक्षा गांव में ही उपलब्ध होगी। स्कूल के संचालक अभिषेक सिंह ने कहा कि यहां प्ले से कक्षा छह तक की अभी पढ़ाई का सुविधा है। मौके पर नेहा सिंह, बलराम सिंह, राजेश कुमार, राजू रंजन सिंह, मनोज साहू, सच्ची पांडेय, बेबी देवी, सेवंती देवी, अमित पांडेय, अजय सिंह, रुपेश कुमार, गौतम ताम्रकार, आदेश कुमार, धर्मवीर साहू और कमलाकांत सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी...