रांची, मई 12 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की प्रखंड के जामटोली गांव में एक ही परिवार के अनाथ हुए चार नाबालिगों का आंसू पोछने पहुंची। उन्होंने कहा है कि घर की दो बड़ी बेटियों का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कराया जाएगा। नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं पीड़ित परिवार के तीन बच्चों को बाल संरक्षण आयोग द्वारा हर माह 4000 रुपये देने का प्रावधान किया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों की काउंसिलिंग की जा रही है। उन्हें हर तरह की मदद देने के लिए राज्य सरकार तैयार है। मंत्री ने कहा कि पूरा गांव और मैं खुद इन बच्चों के लिए एक परिवार की तरह सहयोग करने को तैयार हूं। बच्चों के सिर से आज जरूर उनके माता-पिता का साया उठा है, परंतु समाज उनके साथ खड़ा है। वहीं स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकार...