रांची, अगस्त 26 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रोगो गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बेड़ो महरू गांव निवासी राहगीर सावना उरांव घायल हो गया। घटना मंगलवार को दिन के ढाई बजे की है। हादसे में ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में घायल का इलाज किया गया। घायल सावना ने बताया की वह रोगो गांव से अपने घर जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...