रांची, मई 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के राज विद्या केंद्र मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो युवक घायल हो गए। घटना बुधवार की रात लगभग नौ बजे की है। मृतक 20 वर्षीय पवन उरांव बेड़ो के पांडेपारा गांव का निवासी था। वहीं बाइक पर पीछे बैठा मृतक का बड़ा भाई रितेश उरांव और लोहरदगा के बमनडीहा गांव निवासी पवन उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तीनों को बेड़ो सीएचसी ले गए, जहां डॉ मेघा भगत ने पवन उरांव को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया। तीनों युवक पांडेपारा गांव से एक बाइक से भंडरा थाना क्षेत्र के बमनडीहा गांव जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना लाई। जानकारी मिलने पर बेड़ो थाना के एएसआई भानु कुमार रज...