रांची, नवम्बर 11 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस को लेकर मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत मंगलवार को बेड़ो प्रखंड की सभी पंचायतों में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में प्रभातफेरी, विशेष ग्रामसभा और सम्मान समारोह शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विनीता कच्छप ने की। इस दौरान सम्मान मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होनेवालों में महिला मेट, बागवानी सखी, 100 दिन का कार्य पूरा करने वाले मनरेगा मजदूर, रोजगार सेवक, और कनीय अभियंता शामिल थे। वहीं एसीएफ मनोज गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान युवा शक्ति की सराहना की। जिले से आए धनंजय कुमार, मिस सुनीता, और डीआरडीए की जयश्री मैडम ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआ...