रांची, अक्टूबर 18 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। धनतेरस के अवसर पर शनिवार को बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित दुकानों में सुबह से देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। लोग बाइक, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, आभूषण, पूजा सामग्री और किराने के सामान की खरीदारी के लिए सुबह से ही बाजार में जुट गए। दुकानदारों ने पर्याप्त स्टॉक तैयार रखा था, जिससे खरीदारी में किसी प्रकार की कमी नहीं रही। झाड़ू और आभूषणों की रही सबसे अधिक मांग: धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की परंपरा के अनुसार बाजारों में झाड़ू की दुकानें सज गई थीं। 40 से 100 रुपये की कीमत में झाड़ू बिके। इसके साथ ही सोने-चांदी के गहनों और सिक्कों की भी खासी मांग रही। महिलाएं खासतौर पर बर्तनों की खरीदारी में जुटी रहीं। तांबे व कांसे की मूर्तियां, स्टील के बर्तन और अन्य घरेलू आवश्यकताओं के सामान भी खूब बिके। मुख्य चौक और बाजार...