रांची, नवम्बर 19 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के पंडरा, जमनी और रोगो गांव में बुधवार को कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत सरना-मसना स्थल घेराबंदी योजना का शिलान्यास राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। कुल 71 लाख 31 हजार रुपये से इन पवित्र स्थलों की सुरक्षा और संरक्षण हेतु घेराबंदी की जाएगी। पंडरा गांव में मसना स्थल के लिए 18 लाख 70 हजार, जमुनी गांव में सरना स्थल के लिए 24 लाख 76 हजार, जमुनी के मसना स्थल के लिए 11 लाख 40 हजार तथा रोगो गांव के मसना स्थल हेतु 16 लाख 45 हजार लागत आएगी। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरना-मसना स्थल ग्रामीण समाज की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक पहचान से गहराई से जुड़े हैं। घेराबंदी के अभाव में इन धरोहरों का अतिक्रमण हो रहा है। सरकार की इस पहल और ग्रामीणों की जागरुकता से इन पवित्र स्थलों की पहचा...