रांची, नवम्बर 17 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड में स्थित पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड उपकेंद्र बेड़ो के मुख्य द्वार के सामने सोमवार को महाधरना सह प्रदर्शन कार्यक्रम का किया गया। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की अगुवाई में यह प्रदर्शन पावर ग्रिड से जुड़े रैयतों और ग्रामीणों को न्याय दिलाने की विभिन्न मांगों को लेकर हुआ। ग्रिड के उप महाप्रबंधक अभिषेक कुमार और स्थानीय पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को अगले 90 दिनों में उनकी मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया, इसके बाद महाधरना समाप्त कर दिया गया। प्रदर्शन का मुख्य कारण जमीन अधिग्रहण में अधिकारियों की मनमानी और सीएसआर फंड के तहत पिछले 15 सालों से विकास कार्यों में बरती गई लापरवाही थी। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने आरोप लगाया कि अधिकारी विकास यो...