रांची, दिसम्बर 30 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की हरिहरपुर जामटोली पंचायत के हरहंजी गांव में मंगलवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुखिया लक्ष्मी कोया ने गांव की बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के बीच कंबल बांटे। मुखिया ने कहा कि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं पूर्व मुखिया सुनील कच्छप ने मुखिया के इस कार्य की सराहना की और कहा कि समाज के सक्षम लोगों को भी जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मुखिया ने ग्रामीणों से उनकी अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...