रांची, सितम्बर 26 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के नेहालू पंचायत के रोगो गांव में ममता कुमारी का घर गिर गया। इससे घरेलू सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गए। घटना शुक्रवार की शाम पांच बजे की है। पीड़िता ममता ने बताया कि वह किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकली। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया वीरेंद्र भगत ने पीड़िता के घर का मुआयना किया। उन्होंने आपदा प्रबंधन के तहत उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...