रांची, फरवरी 12 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के खुखरा गांव स्थित मुड़हर बाबा प्रांगण में बुधवार को प्रबंधन कमेटी की बैठक नीरज सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें 26 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर चर्चा की गई। साथ ही महाशिवरात्रि के दिन पूजा-अर्चना, भजन कीर्तन और भंडारा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। वहीं 27 फरवरी को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सर्वसम्मति से महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले की व्यवस्था के लिए समिति गठित की गई। मेले की सभी व्यवस्थाएं अध्यक्ष नीरज सिंह की देखरेख में रहेगी। इस दौरान मेला समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में पंचायत के मुखिया जतरू उरांव, अरुण गोप, अरविंद भोक्ता, विक्रम उरांव, सुरेश उरांव, अशोक भोक्ता, दीपक सिंह, विश्राम महतो, ओम प्रकाश साहू, राम नंदन दास गोस्वामी और दिगंब...