रांची, सितम्बर 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जमनी महुआटोली गांव में लगा 10 केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी हो गया। घटना शनिवार की रात में लगभग एक बजे की है। घटना की जानकारी ग्रामीणों को रविवार की सुबह हुई। 40 घरों की आबादी वाले इस गांव को इसी ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति की जाती थी। ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की रात बिजली चली गई। ग्रामीणों को लगा कि फॉल्ट के चलते बिजली गई है। रविवार की सुबह ग्रामीण जब अपने खेतों की ओर जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें ट्रांसफॉर्मर के कुछ कलपुर्जे पड़े मिले। वहीं चोरी की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया लक्ष्मी कोया और युवा समाजसेवी सुनील कच्छप गांव पहुंचे। चोरी की घटना का मुआयना करने के बाद इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों और बेड़ो थाना को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस...