रांची, अप्रैल 20 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की हरिहरपुर जामटोली पंचायत के पंडरा गांव में आंधी-तूफान से जलमीनार के छह सोलर पैनल नष्ट हो गए। घटना रविवार की शाम लगभग तीन बजे की है। सोलर पैनल टूटने से गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजलापूर्ति विभाग की तरफ से सोलर पैनल लगाया गया था। जानकारी मिलने पर पंचायत के पूर्व मुखिया सह युवा नेता सुनील कच्छप ने विभागीय पदाधिकारियों से जल्द छह सोलर प्लेटों को नया लगाकर पेयजलापूर्ति चालू करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...