रांची, जनवरी 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के नेहालू गांव स्थित स्कूल मैदान में मंगलवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पंचायत के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। मुखिया बीरेंद्र भगत ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं जिसे सही दिशा की जरूरत है। आप सभी की मेहनत से पिछले वर्ष प्रखंड स्तरीय खेल में नेहालू पंचायत ने जिलास्तर तक अपने खेल कापरचम लहराया था। मौके पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका और ग्रामीण आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...