रांची, मई 11 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के नेहालू गांव में रविवार को महादेव मंडा पूजा समिति के तत्वावधान में तीन दिनी मंडा पूजा समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठानों में जागरण के दिन शिवभक्तों ने लोटन सेवा, फूलखुंदी के तहत भगवान भोलेनाथ की आराधना की। वहीं जतरा, झूलन और नागपुरी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फूलखुंदी के दौरान शिव भक्त अंगारों पर नंगे पैर चले और झूलन के दौरान श्रद्धालुओं पर आस्था के फूल बरसाए जिसे पाने की लोगों के बीच होड़ मची रही। वहीं जतरा के दौरान ग्रामीणों ने परंपरागत नाचगान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने कहा कि मंडा पूजा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसे आनेवाली पीढ़ियों तक संरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है। साथ ही नागपुरी कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नाचगान प्रस्तुत कर जनम...