रांची, मई 5 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। मंडा पूजा महासमिति तुको के तत्वावधान में सोमवार की सुबह वार्षिक मंडा पूजा समारोह धार्मिक अनुष्ठान लोटन सेवा के साथ शुरू हो गई। इसमें 26 पुरुष भोक्ता और 26 महिला सोक्ताइन शामिल हुईं। वहीं धार्मिक अनुष्ठान पुजारी आशुतोष पांडेय और युगल दास गोस्वामी और पाट भोक्ता वरुण महतो की अगुवाई में किया गया। लोटन सेवा के तहत शिवभक्तों ने नंगे बदन तपती जमीन पर लोटकर अपनी भक्ति का परिचय दिया। भोक्ताओं ने भगवान शिव और माता पार्वती के प्रति अपनी आस्था जताई। वहीं मंगलवार को शिवभक्त दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी भक्ति और शक्ति का परिचय देंगे। रात में पश्चिम बंगाल की टीम द्वारा छऊ नृत्य का आयोजन किया जाएगा। वहीं बुधवार को झूलन के दौरान झूलते हुए शिवभक्तों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच आस्था के फूल बरसाए जाएंगे जिसे पाने की लल...