रांची, सितम्बर 24 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के करमचंद भगत कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। वहीं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और रंगोली, भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रतिभागियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ डेलोमई हांसदा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। वहीं कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच में स्वच्छता और सेवा की भावना उत्पन्न कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ नेहा टोप्पो ने किया। मौके पर डॉ अब्दुल अय्यूब, एनएसएस के प्रोग्राम अफसर पूनम कुमारी, नितेश पासवान, परीक्षा नियंत्रक अरविंद र...