रांची, जून 23 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के केशा टिकरा गांव निवासी बुदू उरांव का घर सोमवार की दोपहर दो बजे भारी बारिश के बीच गिर गया। इससे घर में रखे सामान भींग गए और पानी अंदर प्रवेश कर गया। अब उसके पास रहने के लिए जगह नहीं है। घर की माली हालत बेहद खराब है। इधर, भाजपा कार्यकर्ता रंजन कुमार गुप्ता ने स्थानीय प्रशासन से जनहित में भुक्तभोगी को मुआवजा और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...