रांची, नवम्बर 10 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के इड़री गांव के दरहामरचा के पास से बेड़ो पुलिस ने लावारिस हालत में खड़ी एक बाइक टीवीएस अपाची (जेएच 09 बीए/0310) जब्त की है। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने बाइक देखने पर इसकी सूचना बेड़ो पुलिस को दी थी। इसके बाद थाना के एएसआई सेम टोपनो सशस्त्र बल के साथ पहुंचे और बाइक को जब्त कर थाने ले गए। थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव ने बताया कि ऑनलाइन चेक करने पर बाइक का पता सजल कुमार चंदनक्यारी बोकारो लिखा है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक सजल से संपर्क नहीं हो पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...