रांची, अक्टूबर 11 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के नेहालू पंचायत भवन में शनिवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर (आईआईएबी) ने सूअर पालन के लिए 50 लाभुकों को सूअर बांटे। ये लाभुक नेहालू और घाघरा पंचायत के पांच क्लस्टरों-टिकराटोली, जेजे टोली, पोकल टिकरा, सिझुवा और डुमरदोन से थे। मौके पर आईआईएबी के अधिकारी सोरेन नास्कर और कुमार जय, मुखिया बीरेंद्र भगत, टीआरआई के निहरुआ और लाभुक सुनील भगत, अनिता उरांव, सीमा खलखो, अंजलि देवी और नमिता देवी सहित सभी क्लस्टरों के लाभुक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...