रांची, अगस्त 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल ने बेड़ो प्रखंड की खुखरा पंचायत में मनरेगा की योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अमरेश्वर साहू, बीरेन्द्र सिंह और देवचरण साहू, धर्मा उरांव और उषा तिर्की का सिंचाई कूप निर्माण और देवीचरण साहू की आम की बागबानी देखी और कई निर्देश दिए। इसके बाद पंचायत सचिवालय में सात पंजी, मनरेगा योजनाओं से संबंधित अभिलेख की जांच की गई। ग्राम सभा, नोट कैम द्वारा तीन स्टेज का फोटोग्राफ, कार्यकारिणी, ग्राम सभा, जमीन की रसीद, वंशावली, बिल वाउचर और सभी मास्टर रोल की प्रति अभिलेख में रखना जरूरी है। वहीं सभी अभिलेख में तस्वीर मुखिया द्वारा सत्यापित होनी चाहिए। जब कोई योजना एमआईएस में बंद हो जाए तो बंद होने की तिथि से पांच वर्षों तक उसकी फाइल को संभाल ...