रांची, मई 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। चार प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने प्रखंड का दौरा कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां लीं। प्रशिक्षु आईएएस की टीम ने बीडीओ राहुल उरांव और सीओ प्रताप मिंज के नेतृत्व में मनरेगा पार्क और मसाला फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान सुव्यवस्थित मनरेगा पार्क की व्यवस्था देखकर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी अभिभूत हुए। उन्होंने बीडीओ और उनकी टीम की सराहना की। वहीं मसाला फैक्ट्री के बारे में बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का यह बेहतर माध्यम है। ऐसी पहल से महिलाओं का विकास और समाज का उत्थान होगा। इस दौरान जेएसएलपीएस के सीएफएल की महिलाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। प्रशिक्षु आईएएस ने महिलाओं से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रशिक्षु आईएएस में आनंद शर्मा, नाजिश उमर अंसारी, सिद्धांत कुमार और हिमांशु लाल शामिल थे। वहीं मुखि...