रांची, फरवरी 9 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो और नरकोपी पुलिस ने रविवार को अलग-अलग जगहों से दो वाहनों को जब्त किया है। बेड़ो थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने बताया कि गुप्त सूचना रविवार की सुबह नौ बजे हंठू गांव में बालू लदा ट्रक जब्त कर लिया। वहीं नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साव ने कहा कि शनिवार की शाम बेयासी जंगल के पास पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया। मौके पर एएसआई कंचन कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...