जमशेदपुर, जून 28 -- बागबेड़ा के बेड़ाढीपा में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से आए हथियारबंद लोगों ने स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में गुलाम सरदार के परिवार सहित करीब 25 से 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस मामले में गुलाम सरदार ने आरोप लगाया कि 30 हथियारबंद लोग उनकी पुश्तैनी जमीन पर जबरन मापी करने पहुंचे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी, डंडे, तलवार और पत्थर से हमला कर दिया। महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया। हमला इतना अचानक और हिंसक था कि लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। घटना के बाद गुलाम और कई महिलाएं बागबेड़ा थाना पहुंचीं और मारपीट व धमकी को लेकर लिखित शिकायत दी। महिलाओं ने ब...