बहराइच, नवम्बर 21 -- तेजवापुर। तेजवापुर ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांवों में मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। बेड़नापुर बाजार, उत्तम नगर चौराहा, कारीघाट, जोलहनपुरवा, दहाव, वीरशाहपुर, सुरजना, बालासराय, फतेपुर, बेहटाभया, गनियापुर, दुलम्हा, चेतरा, रमपुरवा चौकी और रमपुरवा गांव सहित कई ग्राम पंचायतों में नेटवर्क की गंभीर समस्या बनी हुई है। नेटवर्क ठप होने से व्यापारियों को यूपीआई लेनदेन में भारी परेशानी हो रही है। लोगों का फोन नहीं मिल रहा है। यदि मिला भी तो आवाज साफ नहीं आती। इसके अलावा छात्रों को भी ऑनलाइन पढ़ाई करने में असुविधा हो रही है। क्षेत्र के रामेंद्र मणि त्रिपाठी, संजीव, रियाज अहमद, राहुल शुक्ल, उपेंद्र कुमार मिश्रा लल्लू, सूरज, महेंद्र, पिंटू और सोनू आदि ने नेटवर्क समस्या को ठीक कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...