बस्ती, जून 13 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के छावनी थानांतर्गत नटौवा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। ससुराली इसे सामान्य मौत बता रहे हैं, जबकि मायके पक्ष के लोगों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने पर सूचना दी। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। छावनी थानांतर्गत नटौवा निवासी रामरूप की शादी कंचन देवी के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की भोर में करीब चार बजे कंचन का शव बिस्तर पर मिला। सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। कंचन के भाई का आरोप है कि उन्होंने देखा तो उनके बहन के मुंह से खून निकला हुआ था। उन्होंने मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना ह...