शामली, जून 16 -- क्रीड़ा भारती द्वारा शहर के करनाल रोड पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने किया। कहा कि खेल हर आयु के व्यक्ति के लिए आवश्यक है। बचपन एवं किशोरावस्था में क्रीड़ा जहां शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है। वहीं प्रौढ़ अवस्था में खेल खेलने से व्यक्ति अस्वस्थता से बचता है, तथा खेल गतिविधियों में संलग्न रहने से युवा बहुत से व्यसनों से बचे रहते हैं तथा स्वयं को आगे बढ़ाने में विचारशील तथा प्रयत्नशील रहते हैं। जिलाध्यक्ष संदीप पंवार व प्रांत संपर्क प्रमुख मुकेश चौधरी, शिवम मलिक ने बताया कि आज हुए मुकाबले में अंडर-9 आयु वर्ग में शामली के युवांश प्रथम, सहारनपुर के अरिंजय द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर-9 बालिका वर्ग में शामली की अनन्या प्रथम, सहारनपुर की विभूति द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-11 ...