मऊ, मार्च 8 -- मऊ। स्वास्थ्य विभाग की तमाम कसरतों के बाद भी आधी आबादी में खून की कमी के चलते कुपोषण से जूझ रही है। जन्म से लेकर 49 साल तक की महिलाओं की बड़ी संख्या एनेमिक हैं। उन्हें पौष्टिक खाना नसीब नहीं है। साफ है कि अभी भी महिलाओं के प्रति पुरानी मानसिकता में बड़ा बदलाव नहीं आया है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के मुताबिक जिलेभर की 42 फीसदी से अधिक महिलाओं में खून की कमी बनी हुई है। जन्म से लेकर 49 वर्ष तक की महिलाएं बड़ी संख्या एनेमिक है। पिछले एक साल की बात करें, तो जन्म से 5 वर्ष तक की बच्चियां कुपोषण का शिकार हो रही है। जिला अस्पताल के पोषण पुर्नवास केंद्र में एक साल के भीतर कुपोषण से ग्रसित 50 से अधिक बच्चियां भर्ती हुई, जबकि बालकों में यह संख्या 20 से 25 है। वहीं, गर्भवती महिलाओं का हाल बहुत खराब है। आंकड़ों के मुताबिक 15 से 49 ...