फरीदाबाद, मई 22 -- पलवल। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा है कि बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटों से आगे हैं। हमें उन्हें बराबरी का मौका देना चाहिए और भेदभाव को पूरी तरह खत्म करना चाहिए। वह गुरुवार को जिला सचिवालय से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद बोल रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि यह वैन जिला के उन 30 गांवों में जाएगी, जहां लिंगानुपात कम है। वैन के माध्यम से लोगों को बेटियों के अधिकार, उनके सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, नारी अदालत, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री मातृत्व वंदना योजना शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ बेटी...