चतरा, जून 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। इस वर्ष मैट्रिक हो या इंटर सभी परीक्षाओं में बेटियों ने बाजी मारी है। वर्ष 2025 बेटियों के नाम रहा है। क्योंकि इस वर्ष के अधिकतर परीक्षाओं में बेटियां ही टॉपर बनी है। चाहे सीबीएसई की टॉपर की बात हो या फिर इंटर साईंस का या फिर इंटर आर्टस का। सभी में लड़कियों का ही जलवा रहा है। चतरा जिला के इंटर आर्टस में टॉप टेन में लड़के तो जगह भी नहीं बना पाये। टॉप टेन में दस के दस लड़कियां ही है। वह भी ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां। टॉप टेन से लेकर सबसे अधिक लड़किया गिद्धौर के प्लस टू गंगास्मारक हाई स्कूल की बच्चियां रही। इसी स्कूल की टॉपर मधु कुमारी है। तीसरे नम्बर पर भी इसी स्कूल की काजल कुमारी है। वहीं जिले के मयुरहंडप्रखंड स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय मयुरहंड की लड़कियां है। इस स्कूल से पांच बच्चियां टॉप टेन में है। जब...