बदायूं, जुलाई 20 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के लोची नगला मोहल्ले में शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब मोहल्ला के रहने वाले सौरभ श्रीवास्तव ने अपने ऊपर शातिर बदमाश सतीश लंगड़ा व उनके बेटों ने जानलेवा हमले और फायरिंग की शिकायत की। सौरभ ने बताया कि मोहल्ले के ही सतीश पटेल उर्फ लंगड़ा, उसके बेटे कुणाल और शिवम ने उसे रास्ते में घेर लिया और गवाही न देने के लिए धमकाया। पुलिस ने सतीश लंगड़ा को हिरासत में ले लिया। इससे पहले भी सतीश लंगड़ा व उनके बेटों पर मारपीट, हत्या के प्रयास के कई मामला दर्ज किया। सौरभ ने बताया कि वह अपने घर लौट रहा था, तभी सतीश ने उसका रास्ता रोक लिया और तमंचा तान दिया। गवाही से इंकार करने पर सतीश ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। सौरभ का कहना है कि वह किसी तरह जान बचाकर भागा। आरोप है कि सतीश के बेटों ने भी फायरिंग ...