फिरोजाबाद, जून 14 -- फिरोजाबाद। एक बुजुर्ग दंपत्ति अपने ही पुत्र एवं पुत्रवधु के उत्पीड़न का शिकार है। छुरा दिखा कर गला काट कर धमकाने वाले बेटे-बहू ने उसे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। माता-पिता को धमकाते हुए कहा कि अगर फिर से इस मकान में कदम रखा तो उनकी लाश का भी कहीं पता नहीं चलेगा। थाना रसूलपुर रहमत नगर स्टार मैरिज होम निवासी साहिदा बेगम पतनी समीउद्दीन ने कहा है कि उनका एक निजी मकान है। इसमें उनके बेटे एवं उसकी बहू भी रहते हैं। पीड़िता का कहना है कि आए दिन उसके एवं उसके पति के साथ उसके बेटे वसीम साबरी, मजहर उर्फ राणा एवं पुत्रवधु साजिया मारपीट करते हैं तथा घर में खाना भी नहीं देते हैं। उत्पीड़न की शिकार पीड़िता एवं उसके पति इसकी रिपोर्ट करने की बात कहती है तो बेटा-बहू उन दोनों के साथ मारपीट करते हैं तथा छुरी दिखाकर गर्दन काटने की...