फिरोजाबाद, जून 9 -- जमीन-जायदाद के लिए बेटे अपने पिता का भी सम्मान नहीं कर रहे। खेत में हिस्से को लेकर फरिहा में तीन बेटों ने अपने पिता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना फरिहा के ग्राम ईखू निवासी तक्सीर हुसैन ने शनिवार को वह शाम साढ़े पांच बजे करीब अपने घर के सामने कुर्सी पर बैठे हुए थे। बताया जाता है कि इस दौरान उनके बेटे कालू, जाबिद एवं जाबिर आए तथा खेत में हिस्सेदारी की बात करने लगे। जब तक्सीर ने खेत में हिस्से को लेकर उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू करते हुए खेत में हिस्सा मांगने लगे। गाली-गलौज देने से मना करने पर अपने ही पिता के साथ में मारपीट शुरू कर दी। चीख पुकार एवं शोर शराबा सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान तक्सीर के दूसरे बेटा तस्लीम, आबिद एवं बेटी खुशनम भी आ गए तथा ...