रामपुर, अगस्त 31 -- रामपुर। विकास भवन के कर्मचारी के घर में घुसकर तमंचे के बल पर अमरोहा के पांच लोगों ने बेटों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। इसके बाद पत्नी का अपहरण कर ले गए। विकास भवन के कर्मचारी के शिकायत पत्र पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी दिनेश कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को शिकायत पत्र देकर कहा था कि वह विकास भवन में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य करते हैं। वह रोजाना की तरह 14 जुलाई को अपनी ड्यूटी पर विकास भवन गए थे। उनके घर पर पत्नी अनीता रानी और दोनों पुत्र मौजूद थे,तभी अमरोहा के रहने वाले मयंक सक्सेना और आकास सक्सेना के साथ तीन अज्ञात लोग घर में घुस आए। पत्नी ने घर में घुसने का विरोध किया तो आरोपियों ने तमंचा निकाल लिया और घर में रखे सोने-चांदी के आ...