बरेली, नवम्बर 5 -- शाही। आनंदपुर गांव के नेतराम ने शनिवार को सवा बीघा जमीन गांव के ही ओमचंद को ढाई लाख रुपये में बेचा था। इसकी जानकारी होने पर बेटों ने उसके साथ गाली गलौज किया। जान से मारने की धमकी दी। नेतराम डरकर घर से भाग गए। उन्होंने पूरी रात गन्ने के खेत में बिताई। वहीं नेतराम के बेटे जशराम ने ओमचंद के खिलाफ पिता के गायब करने की तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की तो मंगलवार शाम नेतराम शाही तिराहे पर पुलिस को मिल गए। पुलिस ने उनके बेटों को बुलाया तो नेतराम ने जान को खतरा बताते हुए उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद नेतराम की इच्छा पर पुलिस ने बेटी-दामाद को बुलाकर उन्हें उसके साथ भेज दिया। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि नेतराम को उनके पुत्रों व रिश्तेदारों के सुपुर्द किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...