फिरोजाबाद, जनवरी 20 -- प्रांतीय रक्षक दल में तैनात एक महिला कर्मी से उसके परिचित ने बेटे एवं दामादों की नौकरी लगवाने के नाम पर 1.80 लाख रुपये की ठगी कर ली। चयनित कैंडिडेट की फर्जी सूची भी भेज दी, लेकिन जब प्रशिक्षण के लिए बुलावा नहीं आया तो महिला को शक हुआ। फ्रॉड करने वाले ने अपना फोन भी बंद कर लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना बसई मोहम्मदपुर के आलमपुर कनेटा निवासी चरन देवी प्रांतीय रक्षक दल में नौकरी करती है। वह कक्षा आठ तक पढ़ी है। पीड़िता का आरोप है कि उसके परिचित होरीलाल ने उसके बेटे को बिजली विभाग में सरकारी बाबू बनवाने का प्रलोभन दिया। चरन देवी ने बेटे शिवकुमार का फॉर्म भरवा दिया। अपने दामाद नगला कुरू फरिहा निवासी हरेंद्र सिंह एवं अमरपुरा थाना जगदीशपुरा निवासी सोबरन सिंह का भी फॉर्म भरवाया। ...