गोरखपुर, अप्रैल 20 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के तिवरान गांव निवासी बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थिति में रविवार सुबह सहजन के पेङ पर फंदे से लटकता मिला।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार तिवरान निवासी 60वर्षीय रामबृक्ष गांव में ही घर से कुछ दूरी पर टीनसेट में रहते थे। शनिवार रात में बेटों से कुछ कहासुनी हुई थी।खाना खाने के बाद टीनशेड में सोने चले गये। भोर में उनका शव टीनशेड से कुछ दूरी पर सहजन के पेङ पर रस्सी के फंदे से झुलता मिला। भोर में शव देखकर ग्रामीण परिजनों को सूचना दिए।परिजन पुलिस को सूचना दिए।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामबृक्ष राकेश, सत्यकेश,हरिकेश,व महेश के पिता थे।चारों लङको की शादी हो चुकी है।एसओ महेश चौबे ने बताया...