बगहा, मई 20 -- बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के निनवलिया गांव में ननिहाल में रह रहे बेटे से मिलने गए सुनील मुखिया को ससुराल वालों ने फरसा से मार कर जख्मी कर दिया है। मामले में ज़ख्मी नौतन थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा वार्ड एक निवासी सुनील मुखिया ने अपने ससुर हरि मुखिया, सास घुना देवी, साली संजू कुमारी के खिलाफ मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है ।मझौलिया थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि सुनील मुखिया की शिकायत पर उसके ससुर समेत अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सुनील मुखिया ने एफआईआर में बताया है कि पांच वर्ष पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई। पत्नी की मृत्यु के बाद उनका चार वर्षीय पुत्र रंजन कुमार अपने मामा के घर निनवलिया में रहता है। 10 मई की सुबह वह अपनी बहन प्रेमशीला देवी के स...