लखनऊ, फरवरी 28 -- ट्रांसपोर्टनगर इलाके में मंगलवार को बाइक सवार किसान को पिकअप ने रौंद दिया। तीन दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के समय वह सीतापुर से ट्रांसपोर्टनगर में रहकर पढ़ाई कर रहे अपने बेटे से मिलने आ रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से सीतापुर रामकोट निवासी आयुष मिश्रा ट्रांसपोर्टनगर इलाके में किराये के घर में रहकर कक्षा 11 वीं की पढ़ाई करता है। आयुष के मुताबिक पिता सुनील कुमार मिश्रा (42) खेती किसानी करते थे। मंगलवार रात में पिता सुनील बाइक से सीतापुर से उससे मिलने आ रहे थे। वह ट्रांसपोर्टनगर के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से सुनील उछलकर दूर जा गिरे। उधर, हादसे के बाद भाग रहे पिकअप ड्राइवर को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गं...