मुंगेर, नवम्बर 13 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के अदलपुर गांव में बुधवार की देर शाम बेटे की मारपीट के मामले में समझाने गए पिता पर कुछ युवकों ने ईंट और पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, अदलपुर निवासी श्याम चौधरी अपने बेटे मंगरू चौधरी से हुई मारपीट को लेकर शाम में आरोपितों के घर समझाने गया था। इसी दौरान गांव के ही भाटिया पासवान, सुमन पासवान, कौशल पासवान तथा कुंदन कुमार ने उन पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि दोपहर में मंगरू चौधरी टोटो से बंगलवा से लौट रहा था, तभी रास्ते में शराब के नशे में धुत उक्त युवक टोटो में बैठ गए और अदलपुर गांव पहुंचने पर उससे मारपीट करने लगे। इस घटना की जानकारी मंगरू ने घर जाकर अपने पिता को दी। पिता श्याम चौधरी जब बात सुलझाने पहुंचे, तो उन पर हमला कर गंभीर रूप से...