फतेहपुर, अक्टूबर 22 -- बहुआ। ललैाली थाना के बहुआ कस्बे में मंगलवार देर शाम कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू ने पुलिस चौकी के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। चौकी के बाहर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक शैलेंद्र गंभीर झुलस चुका था। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया है। ललौली थाना के बहुआ कस्बा निवासी शैलेंद्र सिंह थाने हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर आर्म्स एक्ट, मारपीट, हत्या के प्रयास और एनडीपीएस एक्ट सहित 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शैलेंद्र का बेटा लक्ष्य प्रताप सिंह करीब एक माह पहले पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोप में जेल गया था। 16 अक्टूबर को जेल से छूटने के बाद उसने छह-सात गाड़ियों के काफिले क...